Former opener Gautam Gambhir feels Indian players lack "mental toughness" to handle pressure in crunch situations and cannot call themselves world champions unless they prove themselves in big-ticket tournaments like the World Cup. Gambhir’s point of view is sure to be looked at. India have lately stuttered in big match scenarios, losing crucial knockout matches such as the final of the ICC Champions Trophy 2017 and the semifinal of last year’s World Cup.
मौजूदा समय में आप किसी से भी पूछ लीजिये कि किन कौन सी टीम इस समय दुनिया की बेस्ट टीम है. तो बेशक भारत का नाम उन दो टीमों में आएगा. शायद लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में जरूर लोग इंग्लैंड का नाम लेंगे. पर भारत भी इंग्लैंड से कम नहीं है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया पिछले तीन चार सालों से अपना वर्चस्व बनाकर रखा है. कोहली की सेना को लम्बे समय से अब तक हार घर में हार का सामना करना नहीं पड़ा है. पर इसी टीम इंडिया को गौतम गंभीर बेस्ट नहीं मानते हैं. गंभीर ने कहा है कि टीम इंडिया इस समय दुनिया की बेस्ट टीम नहीं है. इस मुद्दे पर गंभीर की अलग राय है और उन्होंने बेबाक तरीके से राय रखी है.
#GautamGambhir #TeamIndia #ViratKohli